UPSSSC UP Junior Analyst Drug Bharti 2024
उत्तर प्रदेश में हाल ही में Uttar Pardesh Subordinate Services Selection Commission ( UPSSSC ) की तरफ से Junior Analyst medicine के बारे मैं एक रिक्वायरमेंट नटिफिकेशन जारी हुआ है।
UPSSSC की तरफ से Junior Analyst medicine को लेकर advt - 5/exam 2024 को लेकर एक require नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके बारे मैं जो भी उमीदवार जानने के लिए उत्सुक थे उनके लिए ये काफी अच्छा अवसर हो सकता है। आखिर अब जो भी उम्मीदवार UPSSSC की इस Junior Analyst medicine 2024 के खाली पदों के लिए इच्छा जताई है। अब उनका सब्र खत्म होने वाला है।
UPSSSC में कितनी सीटों के लिए होगी परीक्षा ?
जो भी उम्मीदवार UPSSSC की इस जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन 2024 की नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे। ओर यह भी जानना जाते थे। कि आखिर शहर के स्तर पर कितनी सीटों के लिए आवेदन होने वाला है। उन्हें बता दे कि। यह UPSSSC 2024 की इस नई नोटिफिकेशन मैं पता चलता है, कि minimum 361 पदों पर इसके स्टार शहर मैं बताया जा रहा है। साथ ही इसका आवेदन आप कब कर सकते हो इसके बारे मैं भी एक तारीख को fix किया गया है।
Junior Analyst medicine 2024 में कब होगा आवेदन ?
UPSSSC की इस Junior Analyst medicine 2024 के आवेदन तारीख भी आ चुकी है। इसके आवेदन की तारीख की official notification के मुताबिक इसके आवेदन 18 अप्रैल से 18 मई 2024 तक बता गया है। इसके अलावा इस notification में ( पद सूचना, भर्ती पात्रता,चयन प्रक्रिया, परीक्षा अभ्यास, वेतन और अन्य दूसरी जानकारी नीचे दी हुई है।
UPSSSC Junior Analyst Medicine ( Requirement 2024 Mains Exam
Important dates ( मुख्य तिथि )
- Application Begin : 18/4/2024
- Last Date Of Ragistration : 18/5/2024
- Fee Payment Last Date : 18/5/2024
- Correction Last Date : 25/5/2024
- Eligibility Result Available : 27/12/24
- Exam Date : 2/2/2025
- Exam City Available : 24/1/2025
- Admit Card Available : Before Exam
Application Fee
- General / OBC / EWS :25 /-
- SC / ST : 25/-
- PH ( Divyang ) : 25/-
- For pay the examination fees through the State Bank of India ( SBI ), I Collect Fees mode or pay the exam fee through ( E - Challan )
UPSSSC Junior Analyst Medicine Notification 2024 : Age Limit As On 1/7/2024
- Minimum Age : 21 Years
- Maximum Age : 40 Years
- Age Relaxation Extra per UPSSSC Junior Analyst Medicine Recruitment Advt No - 4/24 rules
UPSSSC Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 : Total Vacancy Details
UPSSSC Junior Analyst Medicine इस पोस्ट का नाम है। इस पोस्ट के अभी आई अपडेट नोटिफिकेशन में पोस्ट के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 361 पोस्ट आई है। इसके लिए आपको eligibility होने के लिए ( UPSSSC PET 2023 Score Card, Bachlor Digree of Pharmacy, ) इन सब का होना जरूरी है। इसके अलावा इसके नोटिफिकट अपडेट नीचे पढ़े।
UPSSSC UP Junior Food Medicine Exam 2024 : Category wise details
UPSSSC UP Junior Food Medicine के exam 2024 में Junior Medicine Analyst के लिए ( Genral - 146, EWS - 36, OBC -97, SC - 75, ST - 07 ) ये सभी कुल मिलकर 361 वेकेंसी निकली गई है।
UPSSSC UP Junior Analyst Bharti Online Form 2024 : कैसे भरे ।
UP Junior Analyst Bhari का फॉर्म आप इस प्रकार भर सकते हो। UPSSSC UP Junior Analyst medicine 2024 में ऑनलाइन 05-/2025 की भरी के लिए फॉर्म भरने के 2 प्रकार है। इसके लिए हमने नीचे की ओर बताया है, कृपया ध्यान से सभी जानकारी पढ़ें।
- इसमें पहले उमीदवार को अपनी कुछ व्यक्ति जानकारी देनी पड़ती है। जो कि लोगों के लिए मांगी जाती है। वह है, ( PET Registration number, Date of Birth, लिंग, साथ ही श्रेणी ओर अधिवास ).
- इसके अंदर उमीदवार को अपने ( OTP ) के जरिए login करने पड़ता है। इसमें जो जानकारी देनी है, वो है ( UPSSSC PET 2023 Registration Number, OTP Or Password ) देना होता है।
- जब उमीदवार इसमें लोगों कर लेता है। उसके बाद उमीदवार को उसके photo or हस्ताक्षर दिखाई दे जाते है। उमीदवार ने इसमें जिस पद के लिए आवेदन करना है। उसकी संबंधित सभी जानकारी भरनी पड़ेगी। ओर साथ उमीदवार को 25-/ रुपए का आवेदन शुल्क भोजन करना पड़ता है।
- ध्यान दे कि सभी दस्तावेज जैसे कि - ( पात्रता, I'd प्रमाण, पता वितरण ) आदि की जांच अच्छे से करके एकत्रित कर ले।
- फोटो, हस्ताक्षर जैसे इस प्रूफ आपको भारती के लिए स्कैन मैं सभी तैयार रखे।
- कभी भी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को कॉलम मैं अच्छे से जांच लेना जरूरी होता है।
- जब आप अपने फॉर्म को भर लेते है, तोह उसके बाद उसका एक प्रिंटआउट जरूर से ले ले।
Official Website - Click Here
0 Comments